अर्थला की संजय कॉलोनी में बुधवार रात एक घर के कमरे में एक महिला तीन बेटियों और एक बेटे के साथ बेहोशी की हालत में मिली। पति ने सभी को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान पांच वर्षीय बेटे की मौत हो गई। तीनों बेटियों का अभी इलाज चल रहा है। जबकि महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। दिल्ली पुलिस ने बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कमरे में अलाव के धुएं से दम घुटने और फूड प्वाइजनिंग को घटना का कारण माना जा रहा है।
मूल रूप से खानपुर औरैया निवासी बलराम उर्फ गुड्डू (35) पत्नी रेनू (32), बेटी सोनी (13), मोनी (11), मनीषा (9) और बेटे अनमोल (5) अर्थला की संजय कॉलोनी गली नंबर पांच में रहते हैं। बलराम ठेली चलाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं। बलराम बुधवार शाम करीब सात बजे बड़े भाई रिंकू को रेलवे स्टेशन पर छोड़ने गए थे। ट्रेन नहीं मिलने के कारण दोनों रात करीब 11:30 बजे लौट आए। इस दौरान लोहे का मेनगेट बंद था। दरवाजा खोलने के लिए कुंडी खटखटाई और आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान गेट से सरिया डालकर कमरे के बंद दरवाजे को धक्का देकर खोला गया। करीब एक घंटे तक आवाज लगाने के बाद सोनी बेसुध होकर लड़खड़ाती हुई कमरे से बाहर निकली और दरवाजे की कुंडी खोलते ही नीचे गिर गई। अंदर जाकर देखा तो सभी बेहोशी की हालत में पड़े थे। लोगों ने पास के ही एक डॉक्टर को बुलाया। डॉक्टर ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराने को कहना। इसके बाद बलराम सभी को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने अनमोल को मृत घोषित कर दिया। सुबह करीब 5.30 बजे रेनू को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। तीनों बेटियों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कमरे में रखा था अलाव, खाया था चिकन
स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम को छत पर अलाव जलाया गया था। इसके बाद रात को अलाव कमरे में रखा गया था। कमरे में वेंटिलेशन नहीं होने के कारण सभी का दम घुट गया। लोगों का यह भी कहना था कि रात में बलराम, रिंकू और सभी बच्चों ने चिकन खाया था। जबकि रेनू ने आलू की सब्जी खाई थी। लोगों को अंदेशा है कि कहीं फूड प्वाइजनिंग तो नहीं हो गई। पुलिस ने बचा हुआ खाना और अन्य साक्ष्य मौके से जुटाए हैं। खाने की रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही सही कारणों का पता चल सकेगा। मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है।
कमरे में बेहोशी की हालत में मिले मां समेत चार बच्चे