पुलिस ने पूर्व कांग्रेस विधायक आसिफ मोहम्मद को भेजा नोटिस

दिल्ली के जामिया विश्वविद्यालय और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में 15 दिसंबर 2019 को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान, स्थानीय नेता आशू खान को नोटिस भेजा है।


अपराध शाखा ने यह नोटिस सीआरपीसी की धारा 160 के तहत भेजा है। इन सभी को 24 जनवरी यानी शुक्रवार को अपराध शाखा के चाणक्यपुरी कार्यालय में उपस्थित होना है, जहां इन सभी से पूछताछ की जाएगी।

वहीं एक स्थानीय नागरिक फुरकान को जामिया हिंसा मामले में अपराध शाखा की विशेष जांच दल(एसआईटी) ने हिरासत में लिया है। इस तरह इस मामले में अब तक 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

अपराधा शाखा से जामिया हिंसा को लेकर मिले नोटिस पर कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान का कहना है कि पुलिस के पास मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं है। जब बसें जलाई गईं तब मैं शाहीन बाग के उस प्रदर्शन में था जो आज भी चल रहे हैं। पुलिस भी मेरे स्पीच रिकॉर्ड कर रही थी, यह मेरा सबसे बड़ा सबूत है।