साइबर ठगों ने रविवार को एसएलएफ वेदविहार कॉलोनी में रहने वाले फौजी के एक रिश्तेदार का मैसेंजर हैक कर एक्सीडेंट की सूचना दी और उनसे 30 हजार रुपये खाते में डलवा लिए। बाद में रिश्तेदार को फोन करने पर फौजी को अपने साथ हुई ठगी का पता चला। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है।
एसएलएफ वेदविहार कॉलोनी में भूपाल सिंह परिवार के साथ रहते हैं। वह फौज में है और छुट्टी पर घर आए हुए हैं। रविवार को उनके देहरादून में रहने वाले रिश्तेदार के मैसेंजर से एक मैसेज आया। मैसेज में रिश्तेदार के बेटे का एक्सीडेंट होने की बात लिखी थी। मैसेज में उनसे दिए गए एक नंबर पर रुपये डालने की बात लिखी थी। भूपाल ने मैसेज पढ़कर रिश्तेदार को फोन किया लेकिन फोन नहीं मिला। उन्होंने मैसेज में दिए नंबर पर 30 हजार रुपये डाल दिए। इसके बाद उस नंबर से एक बार और मैसेज आया, जिसमें मैसेज में 50 हजार रुपये की जरूरत की बात कही। शक होने पर उन्होंने रिश्तदार के परिवार के सदस्य को फोन किया तो एक्सीडेंट जैसी कोई बात नहीं होने की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने दिए नंबर पर कॉल की लेकिन वह नंबर बंद आया। पीड़ित ने लोनी थाने में शिकायत की है। लोनी एडिशनल एसएचओ बीके त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित को साइबर सेल भेज दिया है।
एक्सीडेंट का मैसेज भेजकर फौजी से डलवाए 30 हजार रुपए